Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Sunday, 3 February 2019

'मिशन कश्मीर' पर मोदी: लेह में लद्दाख यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी, नये एयरपोर्ट टर्मिनल का किया शिलान्यास

जम्मू कश्मीर में पीएम मोदी:कहा- शिलान्यास मैं कर रहा हूं, आपका आशीर्वाद रहा तो लोकार्पण करने भी आऊंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे के लिए रविवार को जम्मू एवं कश्मीर पहुंच गए हैं| रविवार को अपने कश्मीर दौरे के दौरान लेह में लद्दाख यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी।  उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित कर अपने दौरे की शुरुआत की| 
लेह में विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ' यहां की जनता से जो प्यार मिला है, उसे मैं विकास के जरिए सूद समेत लौटाऊंगा। मैं प्रॉजेक्ट को लटकाने भटकाने की परंपरा खत्म करूंगा। तीन दशक पहले जो इमारत बनाई गई थी समय के साथ इसको आधुनिकता से जोड़ने और सुविधाओं के विकास के बारे में पहले कभी नहीं सोचा गया। आज नई टर्मिनल की बिल्डिंग का शिलान्यास हुआ है और जल्द लोकार्पण किया जाएगा।' पीएम मोदी ने आगे कहा, "मेरी सरकार के पांच केंद्र बिंदु बच्चों के लिए शिक्षा, युवाओं के लिए रोजगार, वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा, किसानों के लिए सिंचाई और आम नागरिकों की शिकायतों को दूर करना है."  

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90