कंगाली के मुहाने पर खड़े पाकिस्तान (Pakistan) को चीन (China) ने 15 हजार करोड़ रुपए (दो अरब डॉलर) कर्ज देने की घोषणा की है। यह पैसा सोमवार यानी 25 मार्च को पाकिस्तान पहुंच जाएगा। यह जानकारी पाकिस्तान की फाइनेंस मिनिस्ट्री द्वारा दी गई है। पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार, कर्ज की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और 25 मार्च तक 2.1 अरब डॉलर पाकिस्तान के स्टेट बैंक में पहुंच जाएंगे।
खबर में मिनिस्ट्री के एडवाइजर एवं प्रवक्ता खक्कान नजीब खान के हवाले से कहा गया है कि इस कर्ज से विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत होगा। इससे पहले पाकिस्तान को मदद के तौर पर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से भी एक-एक अरब डॉलर मिल चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment