Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Wednesday, 12 June 2019

बार कॉउंसिल अध्यक्षा की दिन दहाड़े हत्या, साथी अधिवक्ता ने हत्या कर खुद को भी मारी गोली

दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश बार कौंसिल की अध्यक्ष चुनी गईं दरवेश यादव

दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश बार कौंसिल की अध्यक्ष चुनी गईं दरवेश यादव की दीवानी कचहरी परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई| पूर्व सहयोगी अधिवक्ता मनीष शर्मा ने दरवेश यादव को पांच गोली मारने  के बाद खुद को भी गोली मार ली| 
दरवेश को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारने वाले अधिवक्‍ता मनीष की हालत भी खतरे में है, गोली उसके सिर में लगी है| बार कौंसिल अध्‍यक्ष दरवेश सिंह के शव को पोस्‍टमार्टम के बाद रात नौ बजे करीब परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन पार्थिव शरीर को वहां से सीधे पैतृक घर एटा ले गए जहां गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया | दूसरी तरफ मनीष शर्मा के घर पर सन्‍नाटा पसरा हुआ है। परिजन मनीष के साथ मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम गए हैं।

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90