आगरा: छलेसर पुलिस चौकी में एक युवक ने खुद पर डीजल उड़ेल आग लगा ली| युवक को ट्रक से डीजल चुराने एवँ ट्रक ड्राईवर के सामान को चोरी करने के प्रयास में पकड़ा गया था|
घटनाक्रम के मुताबिक़ दक्षिण फिरोजाबाद निवासी जफ़र नामक यह युवक अपने साथियों संग बाइक पर छलेसर स्थित एक ढाबे पर पहुँचा जहाँ औरैया निवासी ट्रक चालाक बाबू सिंह अपना ट्रक खड़ा कर सो रहा था| जफ़र ने अपने साथियों संग मिलकर पहले ट्रक से डीजल चुराया और फिर केबिन में चढ़कर ट्रक चालक का सामान चुराने का प्रयास किया किन्तु ट्रक चालक बाबू सिंह नींद से जाग गया और उसने जफ़र को पकड़ चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जबकि जफ़र के साथी भाग गये| सुबह करीब साढ़े नौ बजे जफ़र ने पुलिसकर्मियों से शौचालय जाने की बात कही जिसपर उसे शौचालय का रास्ता बता जाने के लिए कह दिया गया| कहा जा रहा है कि शौच के लिए जाते समय जफर ने वहीँ नजदीक ही रखी डीजल की कैन से खुद पर डीजल उड़ेल लिया एवँ शौचालय में रखी माचिस से खुद को आग लगा ली|
इस घटनाक्रम के साथ ही चौकी में हडकंप मच गया| आनन-फानन में युवक को यमुनापार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया, और उसके बाद हालत बिगड़ने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया|
कटघरे में पुलिस
ट्रक चालक बाबू सिंह, जिसकी शिकायत पर जफ़र को पकड़ा गया, ने यह कहकर पुलिस को पुलिस को मुश्किल में डाल दिया कि सुबह चार बजे की घटना की तहरीर पुलिस ने उससे काफी बाद में ली| ऐसे में सवाल यह कि बिना तहरीर युवक को चौकी में क्यूँ रखा गया? तहरीर लेने में इतनी देर क्यूँ की गयी, क्या मंशा थी इसके पीछे?
मीडिया ख़बरों के मुताबिक़ चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी अपने अधिकारियों को देने में भी खासी देर की|
जाँच करेंगे सीओ
एसएसपी बबलू कुमार ने मामले की जाँच सीओ एत्मादपुर को सौंपी है|
0 comments:
Post a Comment