Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Sunday, 3 May 2020

आगरा में छठवें शतक के नजदीक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

597 पहुँचा आँकड़ा, पत्रकार भी जद में

आगरा: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आगरा में थमने का नाम नहीं ले रहा है| पुलिसकर्मी, पत्रकार, फल-सब्जी विक्रेता आदि समेत तमाम इसकी जद में हैं| आगरा रेड ज़ोन में हैं, और फिलहाल लगातार बढ़ता आकंडा सरकारी प्रयासों एवँ बहुप्रचारित आगरा मॉडल पर सवालिया निशान लगाता दिखाई दे रहा है| क्वारंटाइन सेंटर्स पर पहुंचायें गये लोग ऑडियो-विडियो-टेक्स्ट संदेशों के माध्यम से बदहाली के आलम को दिखाते नज़र आये हैं| 

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90