कानपुर
के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिस वालों की हत्या करने का आरोपी विकास
दुबे एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया| गौरतलब है कि गुरूवार को नाटकीय ढंग से
विकास की गिरफ्तारी उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से की गयी थी|
कहा
जा रहा है कि शुक्रवार सुबह विकास को उज्जैन से सड़क के रास्ते कानपुर
लेकर आ रही उत्तर
प्रदेश की स्पेशल टास्क फ़ोर्स के काफ़िले की एक गाड़ी पलट गई| गाड़ी पलटने
से कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए और उन्हीं घायल पुलिस कर्मियों से हथियार
छीनकर भागने की कोशिश विकास ने की, जिसके बाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार
गिराया|