
आगरा: थाना ताजगंज क्षेत्र के गाँव लकावली में राज्यस्तरीय महिला कबड्डी खिलाड़ी से एक युवक ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर खिलाड़ी के परिजनों से भी मारपीट की गई। बाद में दोनों परिवार के लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए। किशोरी के रिश्ते के भाई को पेड़ से बांधकर पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दूसरे पक्ष का कहना है कि विवाद छेड़छाड़ नहीं बल्कि जमीन पर गोबर डालने को लेकर हुआ है जिसे गलत ढंग से पेश किया जा रहा है|
वहीँ किशोरी का कहना है कि वह सुबह दौड़ लगाने निकली थी और उसी दौरान आरोपी दबंगों ने उसके पहनावे को लेकर अभद्र कमेन्ट करते हुए रास्ता रोक लिया| विरोध करने पर परिजनों से भी मारपीट की गयी| गाँव वालों पर भी किशोरी ने गाँव वालों पर भी सबकुछ देखते हुये भी खामोश रहने का आरोप लगाया|