Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Thursday, 1 April 2021

बालिका से दुष्कर्म के दोषी को सुनाई गयी फांसी की सजा; साढ़े तीन माह पूर्व किया था अपराध


फिरोजाबाद: थाना जसराना क्षेत्र में साढ़े तीन माह पूर्व दस वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को अपर जिला जज एवं विशेष जज पॉक्सो एक्ट मृदुल दुबे ने फांसी (मृत्यु दंड) की सजा सुनाई| 

14 दिसंबर 2020 को आरोपी नीरज (30) पीड़िता के पिता से बच्ची को घर छोड़ने की बात कहकर अपने साथ ले गया था और खेत की ओर ले जाकर बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था |

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90