आगरा के कोतवाली क्षेत्र की कूंचा साधूराम वाली गली में एक महिला और उसके तीन बच्चों की निर्मम हत्या से सनसनी फ़ैल गयी। महिला रेखा राठौर (36), उसके बेटे वंश उर्फ टुकटुक (12), पारस (10) और बेटी माही (8) की हत्या बड़े ही निर्मम तरीके से कर दी गई। सामूहिक हत्याकांड की वजह अभी साफ नहीं हुई है। मृतका का दो साल पहले अपने पति से तलाक हो गया था और पति की दूसरी शादी हो चुकी है। तीनों बच्चे मां के साथ रहते थे।
गुरूवार सुबह कूचा साधू राम से कुछ लोग फुलट्टी चौकी पर पहुंचे। पुलिस को बताया कि मोहल्ले में एक मकान के दरवाजे बुधवार की दोपहर से खुले हुए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तो पाया कि दो बच्चों के शव पलंग पर पड़े थे। महिला और एक बच्चे का शव फर्श पर पड़ा था। चारों के गले रेते गए थे। अलमारियां खुली पड़ी थीं। सामान बिखरा हुआ था।