Top Ad 728x90

APNI KHABAR

NEWS SO FAR

बुधवार, 22 जून 2022

आगरा में सड़क हादसे में कानपुर के युवक की मौत

by

Fierce road accident in Lucknow 4 killed 7 injured in magic-tanker  collision - लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, मैजिक-टैंकर की टक्कर में 6 की मौत, 4  घायल 
आगरा में गुरुद्वारा गुरु का ताल कट पर मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। टक्कर के बाद कंटेनर उस युवक करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। युवक की पहचान कानपुर निवासी विमल कनौजिया के रूप में हुई है। वह एक निजी कंपनी में कार्यरत था

गुरुवार, 22 जुलाई 2021

AGRA: महिला और उसके तीन बच्चों की निर्मम हत्या

by

आगरा के कोतवाली क्षेत्र की कूंचा साधूराम वाली गली में एक महिला और उसके तीन बच्चों की निर्मम हत्या से सनसनी फ़ैल गयी। महिला रेखा राठौर (36), उसके बेटे वंश उर्फ टुकटुक (12), पारस (10) और बेटी माही (8) की हत्या बड़े ही निर्मम तरीके से कर दी गई। सामूहिक हत्याकांड की वजह अभी साफ नहीं हुई है। मृतका का दो साल पहले अपने पति से तलाक हो गया था और पति की दूसरी शादी हो चुकी है। तीनों बच्चे मां के साथ रहते थे।

गुरूवार सुबह कूचा साधू राम से कुछ लोग फुलट्टी चौकी पर पहुंचे। पुलिस को बताया कि मोहल्ले में एक मकान के दरवाजे बुधवार की दोपहर से खुले हुए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तो पाया कि  दो बच्चों के शव पलंग पर पड़े थे। महिला और एक बच्चे का शव फर्श पर पड़ा था। चारों के गले रेते गए थे। अलमारियां खुली पड़ी थीं। सामान बिखरा हुआ था।

 

 


AGRA: पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ डॉक्टर का अपहरणकर्ता ईनामी बदमाश और उसका साथी

by
फाइल फोटो
फाइल फोटो
आगरा में इनामी बदमाश बदन सिंह और उसका एक साथी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया| बदन सिंह ने हाल ही में आगरा के एक नर्सिंग होम संचालक का अपहरण कर 5 करोड़ की फिरौती मांगने की साजिश रची थी| अस्पताल संचालक उमाकांत गुप्ता को पुलिस ने छुड़वा लिया गया था और बदन सिंह की घेराबंदी शुरू कर दी थी|

मंगलवार, 20 जुलाई 2021

कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की कमी से नहीं मरा कोई !

by

Imaginary Photo
केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविड महामारी के दौरान ऑक्सिजन की कमी से किसी के मरने की कोई सूचना किसी राज्य या केंद्रशासित प्रदेश से नहीं है। सरकार से पूछा गया था कि क्या यह सच है कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सिजन की भारी कमी होने के कारण बड़ी संख्या में मरीजों की मौत हुई। इसपर सरकार की ओर से स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार ने लिखित जवाब में कहा कि स्वास्थ्य राज्यों का विषय है और उनकी ओर से कोविड से हुई मौत की सूचना दी जाती है लेकिन इसमें भी ऑक्सिजन की कमी से किसी मौत की सूचना नहीं है।

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों को लेकर सवाल किया था| इस पर जवाब आया कि कोरोना से होने वाली मौतों की जानकारी नियमित आधार पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को देते हैं लेकिन किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौत को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय को जानकारी नहीं दी है| ये भी कहा गया कि दूसरी लहर में पहली लहर की तुलना में ऑक्सीजन की डिमांड काफी बढ़ गई थी|

रविवार, 20 जून 2021

कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को विशेष खतरा नहीं !

by

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने सर्वे में दावा किया गया है कि कोरोना की तीसरी वेव में बच्चों को कोई विशेष खतरा नहीं है|  एम्‍स और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक स्टडी में बच्चों में हाई सेरोपोसिटिविटी पाई गई| स्टडी के अंतरिम निष्कर्षों ने अन्य आयु समूहों की तुलना में बच्चों को प्रभावित करने वाली कोविड-19 संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की चिंता को कम कर दिया है| सेरोपोसिटिविटी वायरस के प्रति प्राकृतिक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया (नेचुरल इम्युन रिस्पॉन्स) को माउंट करने की शरीर की क्षमता को संदर्भित करती है| 

WHO और AIIMS द्वारा जारी सीरो सर्वे में कहा गया है कि दूसरी लहर में काफी बच्चे संक्रमित हुए हैं। लगभग बड़ों के बराबर बच्चों में भी संक्रमण दर पाई गई है। बच्चों में सीरो पॉजिटिव दर 55.7 फीसदी है। बड़ों में सीरो पॉजिटिव दर 63.5 फीसदी है।

सीरो सर्वे से अनुमान

सीरो सर्वे से ये अनुमान लगाया गया है कि बच्चों को ज्यादा खतरा संभावित नहीं है। सीरो सर्वे में अनुमान जताया गया है कि थर्ड वेव में बच्चे, बड़े सब पर असर होगा। जरूरी नहीं, बच्चों पर ज्यादा असर हो। इस वेव में वायरस में ज्यादा म्यूटेशन से खतरा होगा।

सीरो सर्वे का दायरा

यह सर्वे 15 मार्च से 10 जून के बीच हुआ है और इस सर्वे में 4509 लोगों ने हिस्सा लिया।  इस  सर्वे में 3809 अडल्ट और 700 बच्चे शामिल हुए थे। इस सर्वे में 5 आबादी शंकुल शामिल थे। इसमें दिल्ली अर्बन और दिल्ली रूरल के लोग शामिल हैं।  गोरखपुर रूरल, भुवनेश्वर रूरल और अगलतला रूरल को लोग भी सर्वे में शामिल थे। गोरखपुर में सीरो पॉजिटिविटी - 87 फीसदी थी।

सीरो पॉजिटिविटी क्या?

इससे संक्रमण से लड़ने की क्षमता मिलती है। इसका मतलब शरीर में नेचुरल इम्यून एक्टिव होना है।

बच्चों की वैक्सीन आएगी

भारत में बच्चों के लिए जल्द ही 4 वैक्सीन संभावित हैं। बच्चों पर COVAXIN का ट्रायल जारी है। 2 से 18 साल के बच्चों पर इसका ट्रायल हुआ है। इसके साथ ही बच्चों के लिए भारत बायोटेक का नेजल टीका भी आ सकता है। इसके ट्रायल में  बच्चे भी शामिल हैं । यह वैक्सीन नाक से देने में सुविधाजनक भी है। वहीं कैडिला का ZyCov-D भी कतार में है। 12 से 18 साल के बच्चों पर ZyCov-D ट्रायल हो रहा है। Novavax को सीरम इंस्टीट्यूट बनाएगी। 

चिकित्सकों का दावा है कि बच्चों के शरीर की प्राकृतिक सुरक्षा प्रणाली और खून की स्वस्थ नसें उन्हें संभावित तीसरी लहर से भी बचा लेंगी। बच्चों का फेफड़ा वयस्कों की तुलना में संक्रमण से लडऩे में ज्यादा कारगर होता है।

 

(मीडिया ख़बरों पर आधारित)

शनिवार, 19 जून 2021

श्री पारस हॉस्पिटल को क्लीन चिट: लोगों में आक्रोश

by

आगरा के श्री पारस हॉस्पिटल संचालक डॉ अरिंजय जैन का सात जून को वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे कह रहे थे कि 25 अप्रैल को आक्सीजन न मिलने पर 26 अप्रैल को सुबह सात बजे पांच मिनट के लिए आक्सीजन बंद कर माकड्रिल की गई और 22 मरीज छंट गए, शरीर नीला पड गया। वायरल वीडियो मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद हॉस्पिटल सील कर दिया गया और डॉ अरिंजय जैन पर महामारी अधिनियम में थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। सीएमओ डॉ आरसी पांडेय ने हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबित कर दिया।
जांच रिपोर्ट पर उठे सवाल
18 जून को प्रशासन द्वारा गठित दो सदस्यीय कमेटी और चार सदस्यीय डेथ आडिट कमेटी की जांच रिपोर्ट में कहा  गया कि श्री पारस हॉस्पिटल में 16 मरीजों की मौत हुई है लेकिन किसी भी मरीज की मौत आक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई। रिपोर्ट की जानकारी होते ही लोगों ने रिपोर्ट को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया और तमाम तथ्यों को दरकिनार कर एकतरफा जाँच रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया|इसको लेकर सोशल मीडिया पोस्ट्स  के माध्यम से लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया| 

जांच जारी रहेगी, कर सकते हैं शिकायत
डीएम प्रभु एन सिंह का मीडिया से कहना है कि जिस भी पीडित की शिकायत आएगी, उसकी जांच कराई जाएगी। पीडितों की शिकायतें न्यू आगरा थाने में भेज दी गई हैं। पुलिस से भी शिकायत कर सकते हैं, आगे की विवेचना पुलिस द्वारा की जाएगी।

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

महिला कबड्डी खिलाड़ी से छेड़छाड़; परिजनों से मारपीट; लोग बने रहे तमाशबीन !

by
युवक को पेड़ से बांधकर पीटते आरोपी 
आगरा: थाना ताजगंज क्षेत्र के गाँव लकावली में राज्यस्तरीय महिला कबड्डी खिलाड़ी से एक युवक ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर खिलाड़ी के परिजनों से भी मारपीट की गई। बाद में दोनों परिवार के लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए। किशोरी के रिश्ते के भाई को पेड़ से बांधकर पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दूसरे पक्ष का कहना है कि विवाद छेड़छाड़ नहीं बल्कि जमीन पर गोबर डालने को लेकर हुआ है जिसे गलत ढंग से पेश किया जा रहा है|
वहीँ किशोरी का कहना है कि वह सुबह दौड़ लगाने निकली थी और उसी दौरान आरोपी दबंगों ने उसके पहनावे को लेकर अभद्र कमेन्ट करते हुए रास्ता रोक लिया| विरोध करने पर परिजनों से भी मारपीट की गयी| गाँव वालों पर भी किशोरी ने गाँव वालों पर भी सबकुछ देखते हुये भी खामोश रहने का आरोप लगाया|


शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

एक दिन में 49 कोरोना संक्रमित मिले; इस वर्ष एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकडा

by

आगरा: शुक्रवार को 49 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जोकि इस साल एक दिन में सर्वाधिक हैं। मार्च में 203 और अप्रैल के दो दिन में 64 मरीज मिल चुके हैं। 33 दिनों में कुल 267 मरीजों में से 23 दिनों में 57 और बीते दस दिनों में 210 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।






नवविवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म का दूसरा आरोपी भी गिरफ्त में, तीसरे की तलाश जारी

by


Agra: झरनानाला के जंगल में पति के सामने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म के एक और आरोपित योगेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस एक अन्य आरोपित गौरी राजपूत को बुधवार को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। दुष्कर्म में शामिल तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दे रही हैं। 
२९मार्च की शाम एत्मादपुर क्षेत्र निवासी महिला अपने पति के साथ मायके एत्माद्दौला आ रही थी। इसी दौरान झरना नाला के नज़दीक एत्माद्दुदौला निवासी तीनों आरोपितों, जोकि महिला को पहले से जानते थे, ने पति-पत्नी को घेरा और धमकी देकर झरना नाले के जंगल में ले जाकर पति के सामने उससे बारी-बारी से दुष्कर्म किया। उन्होंने डराकर पति-पत्नी की आपत्तिजनक फोटो भी अपने मोबाइल से खींची और इस घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी देकर दंपत्ति से दस हजार रूपये व कुंडल छीन भाग गए।


Top Ad 728x90