Top Ad 728x90

APNI KHABAR

बुधवार, 20 जुलाई 2016

बसपा सुप्रीमो पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर को भाजपा ने सभी पदों से हटाया

भाजपा उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष केपी मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती परर अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह को तत्काल प्रभाव से पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है| भाजपा ने उनके इस बयान पर खेद भी जताया है| अरूण जेटली ने भी कहा कि वो इस बयान से निजी तौर पर आहत हुए हैं|
उत्तर प्रदेश के मऊ ज़िले में पत्रकारों के साथ बातचीत में दया शंकर सिंह ने मंगलवार को कहा था कि मायावती टिकट बेचती हैं और बेचने के बाद यदि कोई ज़्यादा क़ीमत देता है तो फिर टिकट ज़्यादा क़ीमत लगाने वाले को दे देती हैं. यही नहीं, यदि उससे भी ज़्यादा क़ीमत टिकट की लगती है तो फिर सबसे ज़्यादा बोली लगाने वाले को ही टिकट मिलता है|
इस दौरान उन्होंने आपत्तिजनक तरीक़े से मायावती की तुलना वेश्या से की और कहा कि उनसे अच्छी तो वेश्या है जो कम से कम अपने वायदे पर तो खरी उतरती है|
दयाशंकर सिंह हाल ही में भाजपा की नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए थे और मऊ ज़िले में अपने सम्मान समारोह के बाद उन्होंने ये बात कही|
दयाशंकर सिंह कि इस टिप्पणी का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद उनकी चारों ओर आलोचना होने लगी जिसे देखते हुए उन्होंने कुछ ही देर बाद बलिया में प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगी|

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90