Top Ad 728x90

APNI KHABAR

गुरुवार, 21 जुलाई 2016

शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

ताजनगरी में शादी करवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है| ये लोग मायपार्टनरइंडिया डॉट कॉम नामक वेबसाइट के सहारे लोगों को ठगी के जाल में फंसाते थे|  वेबसाइट पर जो लोग रिश्ते के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते थे उनसे विभिन्न मदों में हज़ारों रूपये बैंक खाते में जमा करवा लिए जाते थे और फिर इनके फोन कॉल दूसरे राज्य में बैठे गिरोह के अन्य सदस्यों के पास फॉरवर्ड कर दिए जाते थे जो रोंग नंबर कहकर अपना पिंड छुड़ा लेते थे| ठगी का शिकार व्यक्ति भी जगहंसाई से डरकर बिना कोई शिकायत किये शांत बैठ जाता था| एक ही महिला अलग अलग नामों से विभिन्न व्यक्तियों से बात कर उन्हें अपने जाल में फंसाया करती थी|
ठगी के इस नेटवर्क का खुलासा तब हुआ जब इनका शिकार एक सेवानिवृत्त सिपाही बना और उसने मामले की शिकायत की जिसके बाद मोबाइल नंबरों और वेबसाइट को ट्रेस करते हुए साइबर क्राइम टीम अपराधियों तक पहुंची| गिरोह के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं| पुलिस की तफ्तीश जारी है|

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90