Top Ad 728x90

APNI KHABAR

मंगलवार, 26 जुलाई 2016

फाटकरहित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन-वैन की भिडंत में गयी आठ स्कूली बच्चों की जान

उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई क्षेत्र में सोमवार को स्कूल बस चालक का लापरवाही से गाड़ी चलाना आठ बच्चों की मौत का कारण बन गया| फाटकरहित रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त ट्रेन की जबर्दस्त टक्कर से बस सवार आठ बच्चों की मृत्यु हो गयी तथा चालक समेत 14 अन्य घायल हो गये|
कहा जा रहा है कि स्कूल बस का चालक ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए गाड़ी चला रहा था और संभवत: इसी वजह से वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका जिसके फलस्वरूप यह दर्दनाक हादसा हो गया| मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृत बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता देने तथा घायलों का मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है।

1 टिप्पणियाँ:

Top Ad 728x90