Top Ad 728x90

APNI KHABAR

मंगलवार, 30 अगस्त 2016

एलजी ने किया अधिकारियों का तबादला-भड़के केजरीवाल ने मोदी पर छोड़े शब्दबाण

दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने आप सरकार की कुछ परियोजनाओं को देख रहे विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिए जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि दिल्ली को ‘‘तबाह’’ करने का उन्होंने ‘‘पक्का इरादा’’ कर रखा है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने एक फैसले में कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी के प्रशासनिक प्रमुख उप राज्यपाल ही हैं, जिसके बाद जंग द्वारा लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), पर्यावरण विभाग और स्वास्थ्य विभाग में किया गया यह पहला महत्वपूर्ण फेरबदल है। जंग ने तरूण सीम की जगह आईएसएस अधिकारी चंद्राकर भारती को स्वास्थ्य सचिव बना दिया है और गैर-आईएएस पृष्ठिभूमि के अधिकारी सर्वज्ञ श्रीवास्तव की जगह अश्विनी कुमार को नया पीडब्ल्यूडी सचिव बना दिया है। 
उल्लेखनीय है कि 12 अगस्त को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी से मिलकर यह निवेदन किया था कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सारे अधिकार एलजी के हैं इसमें कोई शक नहीं, लेकिन स्कूल निर्माण और फ्लाईओवर के काम में लगे PWD सचिव और मोहल्ला क्लिनिक के काम में लगे हेल्थ सचिव को न हटाया जाए, लेकिन उन्हें हटा दिया गया है| 
ट्वीट में सीएम केजरीवाल ने कहा, आज कुछ अधिकारियों के तबादले उपराज्यपाल ने सीधे कर दिए गए हैं. तबादलों को लेकर संबंधित विभागों के मंत्रियों से बातचीत करना भी मुनासिब नहीं समझा गया. क्या यही लोकतंत्र का मोदी मॉडल है?  

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90