Top Ad 728x90

APNI KHABAR

बुधवार, 31 अगस्त 2016

किशोर से दुष्कर्म मामले में युवती पर POCSO Act के तहत मुकदमा दर्ज!

बुलंदशहर समेत मेरठ जोन के जिले फिलहाल चर्चा में हैं| अब सहारनपुर में दुष्कर्म का विचित्र मामला सामने आया है। यहां एक युवती पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाने का आरोप है। युवती व उसके दो साथियों के खिलाफ अदालत के आदेश पर पॉक्सो के तहत कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित किशोर 15 साल और आरोपी युवती 23 साल की है। कोतवाली देहात क्षेत्र गांव निवासी युवक ने एक युवती पर अपने छोटे भाई के साथ दुष्कर्म व शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवती ने किशोर के साथ आपत्तिजनक वीडियो बना ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किशोर पर निकाह का दबाव बनाती रही। गांव के ही दो युवकों ने इस वारदात में उसका सहयोग किया। कोतवाली देहात पुलिस ने इस बाबत मुकदमा लिखने से मना कर दिया तो पीड़ित पक्ष ने अतिरिक्त सत्र न्यायालय की शरण ली। और अदालत के आदेश पर युवती व उसके दो साथियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस) धारा 7 और 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
देहात कोतवाली निरीक्षक पीयूष दीक्षित का कहना है कि कॉल रिकॉर्डिग और मैसेज की जांच में पाया कि युवती ही किशोर पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि किशोर इन्कार करता रहा। आपत्तिजनक वीडियो की तलाश की जा रही है। उप्र में युवती पर पॉक्सो लगने का यह पहला मामला हो सकता है

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90