Top Ad 728x90

APNI KHABAR

बुधवार, 21 सितंबर 2016

Delhi-युवती की सरेराह चाकू से गोदकर हत्या,लोग बने रहे तमाशबीन-हत्यारा करता रहा अपना काम!

मंगलवार को दिन दहाड़े दिल्ली में एक शख़्स ने एक 21 साल की लड़की की सरेराह २८-३० बार चाकू से गोदकर हत्या कर दी और लोग तमाशबीन बने देखते रहे| हिम्मत जुटाकर एक-दो लोग उस हत्यारे को रोकने पहुँचने भी लेकिन चाकू देखकर उनकी भी हिम्मत जवाब दे गयी| हालांकि युवती की हत्या के बाद लोगों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन साहस जुटाने की इस देरी में युवती तो अपनी जान गँवा चुकी थी| पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे वक़्त से पीड़िता का पीछा किया करता था| 

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90