Top Ad 728x90

APNI KHABAR

गुरुवार, 22 सितंबर 2016

NewsWebsitesपर छाई खबर-"PoKमें घुसकर सेना ने ध्वस्त किये आतंकी कैम्प-२० आतंकी ढेर",खबर की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं!

File Photo
न्यूज़ वेबसाइटों पर एक खबर कल रात से ही सुर्ख़ियों में है और वह है जम्मू-कश्मीरके उड़ी में सेना मुख्यालय पर आतंकी हमले का भारतीय सेना द्वारा बदला लिए जाने की। उन ख़बरों के मुताबिक़ स्पेशल फोर्स की दो यूनिटों ने उड़ी सेक्टर से लगते पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित 3 आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में करीब 20 आतंकी मारे गए, और करीब 200 आतंकवादी घायल भी हुए। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक स्तर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। 
खबर सैन्य सूत्रों के हवाले से आई बताई जा रही है| इन खबरों के अनुसार सेना के स्पेशल कमांडो दस्तों ने 20-21 सितंबर की रात को इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसमें सेना ने हेलिकॉप्टर की भी मदद ली। पाकिस्तान द्वारा पीओके को नो फ्लाई जोन घाेषित करने से पहले ही इस पहले सर्जिकल आॅपरेशन को भारतीय सेना ने अंजाम दिया।
गौरतलब है कि उड़ी आतंकी हमले के बाद भारत की रणनीति पर नजर रखे पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। पीओके के साथ ही गिलगित-बाल्टिस्तान रीजन के स्कर्दू एवं अन्य प्रमुख स्थानों को नो फ्लाई जोन घोषित किया जा चुका है, ताकि भारत की किसी भी कार्रवाई की सूरत में जवाबी कार्रवाई की जा सके। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के प्रवक्ता दन्याल गिलानी ने मंगलवार शाम ट्वीट करके इस फैसले की जानकारी दी।
उपरोक्त खबर में कितनी सत्यता है यह तो तभी पता चलेगा जब आधिकारिक रूप से इस पर कुछ कहा जायेगा| फिलहाल तो यह स्पष्ट ही नहीं कि यह सत्य है अथवा कोई अफवाह!

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90