Top Ad 728x90

APNI KHABAR

शुक्रवार, 31 मार्च 2017

जीएलए विश्वविद्यालय में AGRATA'17 सात व आठ अप्रैल को...

Annual Management Fest of GLA University

जीएलए विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला प्रबंधन महोत्सव “अग्रता” इस बार अप्रैल माह की सात एवँ आठ तारीख को आयोजित किया जाएगा| 

गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से निरंतर ही इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एकल व समूह नृत्य एवँ गायन, बिजनस प्लान, डिबेट, नुक्कड़ नाटक, रस्साकशी(टग ऑफ़ वॉर), मटकी फोड़, बैस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, कलर्स ऑफ़ इंडिया, एडमैड शो समेत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है एवँ विजेताओं-उपविजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है| इस महोत्सव की एक विशेषता यह भी है कि विभिन्न प्रतोयोगिताओं की रजिस्ट्रेशन फीस के माध्यम से एकत्र होने वाली राशि में विश्वविद्यालय/विभाग अपनी ओर से उचित धनराशि जोड़ उसे समाजसेवा से जुड़े कार्यों के लिए दान कर देता है|
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु देशभर से प्रतिभागी यहाँ आते हैं, अपनी कला-अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं और संतुष्ट हो वापस लौटते हैं| इस बार भी उपरोक्त प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त मिनी मिलिशिया, एक्स्टेम्पोर, शतरंज, रंगोली, फाइन आर्ट्स, केस स्टडी एनालिसिस, साइन्टून्स आदि का भी आयोजन किया जाएगा|

अग्रता२०१७ में रजिस्ट्रेशन एवँ प्रतिभाग करने हेतु एमबीए विभाग के शिक्षक एवँ इस इवेंट के कोऑर्डिनेटर अवनीश शर्मा से 9897979330 पर संपर्क किया जा सकता है अथवा फेसबुक आईडी www.facebook.com/glateammba से जानकारी प्राप्त की जा सकती है|      

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90