Top Ad 728x90

APNI KHABAR

गुरुवार, 30 मार्च 2017

विधायक सत्ता की हनक से बचें,वाणी-व्यवहार में संयम रखें,उनके घरवाले ना दें सरकारी काम में दखल: योगी आदित्यनाथ

Image result for योगी विधायक सत्ता की हनकमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भाजपा विधायकों की क्लास ली और उनको जमकर अनुशासन का पाठ पढ़ाया। जनता से ठीक व्यवहार करने और विकास व सुशासन के लिए आदर्श व्यवहार की नसीहत भी दी। विधायकों से कहा कि वे खुद के साथ अपने परिवार वालों को भी इस बारे में समझा दें कि वे सत्ता की हनक के चक्कर में न पड़े। जिससे आम लोगों के बीच गलत संदेश न जाए। 
मुख्यमंत्री ने विधायकों को सत्तापक्ष का सदस्य होने के नाते जिम्मेदारी समझाई और कहा कि कोई ऐसा कार्य न होने पाए जिससे लोगों को हम पर उंगली उठाने का मौका मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन सहित 325 विधायकों के भारी बहुमत के साथ जनता ने हमें सत्ता सौंपी है। कहा कि जनता ने बड़ा बहुमत ही नहीं दिया है बल्कि बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी है। जिम्मेदारी यह है कि सत्ता के जरिये जनता की समस्याओं का समाधान कराने में हम किस तरह की भूमिका निभा सकते हैं। इसी के साथ यह दायित्व भी हम लोगों को मिला है तो जनता के दुख-दर्द दूर करने में विधायक या जनप्रतिनिधि के नाते भूमिका निभाएं।  जनता को गैर भाजपा और मौजूदा भाजपा सरकार के कामकाज में अंतर नजर आना चाहिए। मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को आम लोगों के साथ अच्छा आचरण और व्यवहार करना चाहिए जिससे उन्हें इस बात का एहसास हो कि भाजपा के लोग दूसरे सत्तारूढ़ दल के लोगों जैसे नहीं है।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90