Top Ad 728x90

APNI KHABAR

सोमवार, 27 मार्च 2017

संजय दत्त-शेखर सुमन संग फिल्म भूमि में नज़र आयेंगे आगरा के हेमंत गौड़ भी...

आगरा की प्रतिभाओं में टैलेंट की कमी नहीं है, ज़रूरत बस मौका मिलने की है..

शूटिंग के दौरान सेट पर 
आगरा में इन दिनों बॉलीवुड फिल्म भूमि की शूटिंग चल रही है जिसमें आगरा के हेमंत गौड़ भी सुपरस्टार संजय दत्त और शेखर सुमन संग अभिनय करते नज़र आयेंगे| फिल्म के डायरेक्टर ओमांग कुमार हैं जिन्हें सरबजीत, अलीगढ़ और मैरीकॉम जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म में हेमंत के अलावा आगरा के ही सूरजभान एवँ हिमांशु सक्सेना भी अभिनय करते नज़र आएंगे।

हेमंत मूल रूप से ग्वालियर  के रहने वाले हैं किंतु लंबे समय से वे आगरा में ही रह रहे हैं, एवँ एक प्राइवेट फर्म में कार्यरत हैं| इसके अलावा वे समाज और शहर सुधार के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रही संस्था इंडिया राइजिंग के भी सक्रिय सदस्य हैं|
हेमंत का कहना है कि बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों संग काम करने का मौका मिलने से वे बेहद खुश हैं और खुद को खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें ये मौका मिला| हेमंत पूर्व में कई कार्यक्रमों में बतौर एंकर मंच सञ्चालन का कार्य भी बखूबी निभा चुके हैं|

2 टिप्पणियाँ:

Top Ad 728x90