![]() |
शूटिंग के दौरान सेट पर |
आगरा में इन दिनों बॉलीवुड फिल्म भूमि की शूटिंग चल रही है जिसमें आगरा के हेमंत गौड़ भी सुपरस्टार संजय दत्त और शेखर सुमन संग अभिनय करते नज़र आयेंगे| फिल्म के डायरेक्टर ओमांग कुमार हैं जिन्हें सरबजीत, अलीगढ़ और मैरीकॉम जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म में हेमंत के अलावा आगरा के ही सूरजभान एवँ हिमांशु सक्सेना भी अभिनय करते नज़र आएंगे।
हेमंत मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं किंतु लंबे समय से वे आगरा में ही रह रहे हैं, एवँ एक प्राइवेट फर्म में कार्यरत हैं| इसके अलावा वे समाज और शहर सुधार के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रही संस्था इंडिया राइजिंग के भी सक्रिय सदस्य हैं|
हेमंत का कहना है कि बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों संग काम करने का मौका मिलने से वे बेहद खुश हैं और खुद को खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें ये मौका मिला| हेमंत पूर्व में कई कार्यक्रमों में बतौर एंकर मंच सञ्चालन का कार्य भी बखूबी निभा चुके हैं|
हेमंत मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं किंतु लंबे समय से वे आगरा में ही रह रहे हैं, एवँ एक प्राइवेट फर्म में कार्यरत हैं| इसके अलावा वे समाज और शहर सुधार के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रही संस्था इंडिया राइजिंग के भी सक्रिय सदस्य हैं|
हेमंत का कहना है कि बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों संग काम करने का मौका मिलने से वे बेहद खुश हैं और खुद को खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें ये मौका मिला| हेमंत पूर्व में कई कार्यक्रमों में बतौर एंकर मंच सञ्चालन का कार्य भी बखूबी निभा चुके हैं|
Congratulations Hemant Goud Sahab..... Your Filmy Carrier go long
जवाब देंहटाएंGreat Bro.. change of times..
जवाब देंहटाएं