Top Ad 728x90

APNI KHABAR

शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

बंगाल में मोदी मैजिक: इतना उमड़ा जनसैलाब कि समय से पहले खत्म करनी पड़ी रैली !


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंक दिया है। इसकी शुरुआत नॉर्थ 24 परगना जिले के ठाकुरनगर से की गई। इसके बाद दुर्गापुर में रैली को संबोधित किया। दोनों रैलियों में जो लोगों की भीड़ उमड़ी, उससे लगता है कि पश्चिम बंगाल में बदलाव की बयार बह रही है। रैली में भीड़ इतनी ज्‍यादा थी कि पीएम मोदी मात्र 10 मिनट में भाषण को खत्‍म करना पड़ा। Related image

https://twitter.com/ANI/status/1091597316358848512/photo/1
मीडिया खबरों के अनुसार दुर्गापुर की रैली में अप्रत्याशित भीड़ से स्थिति बेकाबू होने लगी। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि प्रशासन के लिए उसे संभालना चुनौती बन गया। लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण को जल्दी ही खत्म कर दिया।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90