Top Ad 728x90

APNI KHABAR

रविवार, 3 फ़रवरी 2019

वंदेभारत एक्सप्रेस पर ट्रायल के दौरान फिर हुआ पथराव

भारत में पहली बार विकसित सेमी हाई-स्पीड 'वंदे भारत एक्सप्रेस' परिचालन शुरू होने से पहले खुराफाती तत्वों के निशाने पर

वंदे भारत एक्सप्रेस (Train 18) के शनिवार के ट्रायल के दौरान फिर से शरारती तत्‍वों ने पथराव कर दिया है। इस पथराव से खिड़की का शीशा टूट गया है। देश के लिए गौरव का सबब बनी वंदे मातरम एक्सप्रेस पर एक बार फिर असामाजिक तत्वों की नजर पड़ गई और दूसरी बार इस ट्रेन पर पथराव किया गया है। मीडिया खबरों के अनुसार रेलवे ने कहा कि घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ और न ही किसी को गिरफ्तार किया जा सका है। यह घटना ट्रेन के शकूरबस्ती से रवाना होने के बाद हुई थी। ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचना था, जहां से ट्रेन इलाहाबाद तक अपना अभ्यास परिचालन शुरू करती।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मी ट्रेन की सुरक्षा कर रहे थे।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सुरक्षा दल ने ट्रेन पर पथराव की होने की सूचना दी। डीएलटी (दिल्ली लाहौरी गेट) पोस्ट के तहत सदर इलाके के पास ट्रेन के दूसरे डिब्बे को पत्थर लगा है।
उन्होंने बताया कि टी-18 में मौजूद रेल कर्मी ने सुरक्षा दल को सूचना दी कि कोच संख्या 188320 की खिड़की के शीशे पर पत्थर मारा गया है।
इससे पहले, 20 दिसंबर को इसी ट्रेन पर दिल्ली और आगरा के बीच अभ्यास परिचालन के दौरान भी पथराव किया गया था।
-
(विभिन्न मीडिया माध्यमों से प्राप्त जानकारी आधारित)

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90