Top Ad 728x90

APNI KHABAR

शुक्रवार, 22 मार्च 2019

राजनीति में गंभीर पारी खेलने उतरे गौतम, भाजपा में हुए शामिल

गौतम गंभीर के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं

क्रिकेट के मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया के स्टाइलिश लेफ्टि ओपनर रहे गौतम गंभीर ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर दी है. गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. गंभीर ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में आज भाजपा की सदस्यता ली. उनके दिल्‍ली से ही लोकसभा चुनाव में उतरने की संभावना जताई जा रही है.
गंभीर अक्सर देशभक्ति के मुद्दे पर खुलकर सामने आते रहे हैं और अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए खासे चर्चा में रहते हैं.  बीजेपी में शामिल होने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हैं और पार्टी जो भी जिम्‍मेदारी देगी, उसे पूरा करेंगे.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90