Top Ad 728x90

APNI KHABAR

शनिवार, 16 मार्च 2019

ब्रिटेन ने किया Ph.D धारकों के वर्क वीजा जारी करने की संख्या असीमित करने का फैसला

भारतीयों को भी होगा ख़ासा फायदा

ब्रिटेन ने पीएचडी-लेवल के वर्क वीजा जारी करने की संख्या असीमित करने का फैसला लिया है. ब्रिटेन सरकार की इस नई योजना से भारतीय पेशेवर लाभान्वित होने वाला सबसे बड़ा समूह होगा. ब्रिटेन के चांसलर फिलिप हैमोंड ने बुधवार को बजट अपडेट में यह घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘इस साल के अंत से उच्च शिक्षित लोगों के ब्रिटेन आने की संख्या कुछ शर्तों के साथ असीमित होगी. वे ब्रिटेन में काम करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.’  
हैमंड ने कहा, 'ब्रिटेन को तकनीकी क्रांति के अगुआ बनाए रखना हमारी योजना का प्रमुख स्तंभ है. इससे हमारी अर्थव्यवस्था का कायाकल्प हो रहा है और इस लक्ष्य को साधने लिए पतझड़ के मौसम से हम पीएचडी लेवल की नौकरियों के लिए वीजा की संख्या की सीमा खत्म कर देंगे.' 
न्होंने बताया कि ऑटम 2019 से पीएचडी स्तर की नौकरियों को टियर 2 की सीमा से मुक्त कर दिया जाएगा और उसी वक्त 180 दिनों की अनुपस्थिति से संबंधित आव्रजन कानून (इमिग्रेशन रूल्स) भी बदल दिए जाएंगे. अभी यूके के वीजा सिस्टम में टियर 2 स्किल्ड वर्कर्स सेक्शन के तहत सीमित संख्या में वीजा जारी किए जाते हैं. यूके की सरकार 2021 तक नया इमिग्रेशन सिस्टम लागू कर स्किल्ड वर्कर्स के लिए वीजा की संख्या की सीमा पूरी तरह खत्म करना चाहती है.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90