Top Ad 728x90

APNI KHABAR

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग की हार्ट अटैक से मृत्यु

आकस्मिक दुःखद खबर से हर कोई हतप्रभ

आगरा उत्तरी विधानसभा से विधायक श्री जगन प्रसाद गर्ग की आज हृदयाघात से मृत्यु हो गयी। सरल, सहज व्यक्तित्व वाले श्री गर्ग जनता के बीच खासे लोकप्रिय थे, और लगातार पाँच बार से विधायक चुने जा रहे थे।
वर्ष 1998 का उपचुनाव जीत शुरुआत करने वाले श्री गर्ग उसके बाद से सभी चुनावों में विजयी हुए।
उनके निधन पर शहर भर में शोक की लहर है।
आज तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुँचे थे, किंतु नियति को कुछ और ही मंजूर था।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90