Top Ad 728x90

APNI KHABAR

सोमवार, 24 जून 2019

मंत्री और एमएलसी रहे पिता-पुत्र की बसपा में वापसी

वर्ष 2016 में पार्टी से हुए थे निष्कासित

पूर्व मंत्री नारायन सिंह सुमन और उनके बेटे पूर्व एमएलसी स्वदेश कुमार उर्फ वीरु सुमन की बसपा में वापसी की खबर है। दोनों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में वर्ष 2016 में पार्टी से निष्कासित किया गया था।  
पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन ने बसपा से निष्कासन के बाद राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया था। 2017 के विधानसभा चुनाव में नारायन सिंह सुमन ने रालोद के टिकट से आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और हार का सामना करना पड़ा था। 
लोकसभा चुनाव में सपा से गठबंधन के बाद भी मिली करारी हार के बाद बसपा में समीक्षा का दौर चल रहा है। हार के कारणों की तलाश के साथ ही संगठन को फिर से मजबूत बनाने के लिए पार्टी उन्हें भी साथ जोड़ रही है, जिन्हे कभी बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90