Top Ad 728x90

APNI KHABAR

सोमवार, 24 जून 2019

मॉब लिंचिंग में गयी चोरी के आरोपी युवक की जान, मुकदमा दर्ज, एक हिरासत में- झारखंड का मामला

पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

झारखंड में ‘मॉब लिंचिंग’ के शिकार युवक की तबरेज अंसारी की अस्पताल में मौत हो गयी| सरायकेला के धातकीडीह गांव के पास तबरेज अंसारी को भीड़ ने चोरी के आरोप में एक खंबे से बाँध जमकर पीटा था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया| ज्युडिशियल कस्टडी के दौरान तबरेज की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया किन्तु डॉक्टर उसे बचा नहीं सके|
तबरेज की मौत के मामले में पुलिस ने मॉब लिंचिंग का केस दर्ज कर लिया है| मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है और रविवार को एक आरोपी पप्पू मंडल को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेज दिया| सरायकेला के एसपी कार्तिक एस मामले की जांच कर रहे हैं|
सरायकेला थाना में दर्ज प्राथमिकी में तबरेज की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कहा कि तबरेज से उसका निकाह तीन महीने पहले ही हुआ था| तबरेज अंसारी महाराष्ट्र के पुणे में वेल्डिंग का काम करता था और ईद पर छुट्टियों के दौरान घर आया था| 17 जून की रात को दो साथियों के साथ बाइक से जमशेदपुर के आजादनगर लौटने के दौरान धातकीडीह गांव के पास पप्पू मंडल एवं अन्य ने चोरी के संदेह में उसे पकड़ लिया अौर खंभे से बांधकर पीटा| आरोप यह भी है कि तबरेज से जबरन धार्मिक नारे लगवाने का प्रयास भी हुआ जिससे इनकार पर उसे और ज्यादा पीटा गया| 
फिलहाल पुलिस मामले की जाँच और कार्रवाई में जुटी है, एवँ सियासत गरमा रही है|

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90