आगरा: गुरूवार शाम खंदारी-भगवान टॉकीज
सर्विस लेन वाली सड़क भगवान टॉकीज के निकट धंस गयी जिससे वहाँ गहरा गड्ढा हो
गया| स्थानीय लोगों ने संबंधित विभागों व मात्र सौ मीटर पुलिस दूर बने
न्यू आगरा थाने में इसकी सूचना दी व बैरीकेडिंग लगाकर उसे कवर करने का
आग्रह किया जिससे कोई व्यक्ति अनजाने में उस गड्ढे में ना गिर जाए| किन्तु
किसी के कान पर जूँ ना रेंगी और स्थानीय लोगों ने ही थर्माकोल के डिब्बे उस
गड्ढे के चारों ओर लगा दिए जिससे लोगों को इसकी जानकारी हो सके|
![]() |
किन्तु
देर शाम शुरू हुयी बारिश के बाद जैसे ही जलभराव हुआ, थर्माकोल के वे
संकेतक बह गए और एक युवक उस गड्ढे में गिर गया| जैसे तैसे कुछ लोगों
ने अपनी जान खतरे में डाल उस व्यक्ति को बाहर निकाला और अस्पताल पहुँचाया
किन्तु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी|
युवक की मौत की
खबर मिलते ही लोगों ने हँगामा करना शुरू कर दिया| सड़क पर जाम लगा दिया,
वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिस-प्रशासन को जमकर खरी खोटी सुनायीं| जैसे
तैसे कर पुलिस ने हालातों पर काबू पाया| देर रात तक व्यक्ति की शिनाख्त
नहीं हो पायी थी|
पहली बार नहीं हुआ है हादसा:
शहर
भर की सड़कों का अमूमन यही हाल है| सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क
समझ ही नहीं आता| जिम्मेदार विभाग और अधिकारी केवल खानापूर्ति करने में लगे
रहते हैं| कुछ समय पहले देवरी रोड पर भी ऐसे ही हादसे में एक व्यक्ति
की जान गयी थी| जगदीशपुरा के अमरपुरा में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था जिसमें
पीडब्ल्यूडी अधिकारीयों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज हुआ था|
नाले-सीवर चोक तो फिर क्यूँ ना हो जलभराव:
शहर
के नालों की हालत किसी से छुपी नहीं है| कहीं नाले-नालियाँ पाट पार्किंग
स्पेस बना दिया गया है तो कहीं सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर काम
चलाया जाता है| सीवर-नाले चोक हैं और जरा सी बारिश होते ही पूरा पानी सड़कों
पर भर जाता है| नगरनिगम आँखें मूंदे बैठा है और प्रशासन किसी से कुछ कह
नहीं रहा|
0 comments:
Post a Comment