बाह के लॉन्ग जंपर अंकित शर्मा रियो ओलंपिक
2016 में लंबी कूद लगाकर देश व शहर का मान बढ़ाने के लिए आज बैंगलोर से रवाना होंगे| उन्होंने कजाकिस्तान में 8.17 मीटर की छलांग
लगाकर रियो ओलंपिक में पुरुष वर्ग में जगह बनायी थी| वे ओलंपिक में
भारत की दावेदारी पेश करेंगे|
इससे पहले अंकित शर्मा नेशनल गेम्स में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं, थाईलैंड में एशियन
ग्रांड प्रिक्स में रजत पदक जीत चुके हैं| अंकित को भरोसा है कि वे ओलंपिक में पदक जीत देश का मान ज़रूर बढ़ाएंगे|
0 comments:
Post a Comment