![]() |
File Photo |
बसपा सुप्रीमो अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा और सपा दोनों पर ही हमलावर होती दिखीं| सीएम अखिलेश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यदि अखिलेश मुझे बुआ मानते हैं तो फिर न्याय दिलायें| उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाजपा के दबाव में आकर अपनी बुआ को सम्मान दिलाने के लिए दयाशंकर सिंह को सख्त सजा नहीं दिलाते तो हमारी सरकार बनने पर हम इस मामले की जांच करायेंगे|
पीसी के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि दयाशंकर सिंह की पत्नी अपने पति को बचाने, अमर्यादित भाषा के मामले को दबाने के लिए यह सब कर रही हैं| यह सब भाजपा की शह पर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है| दयाशंकर की मां, बेटी और बहन को पेश करने का गलत मतलब निकाला गया है। हमारा कहने का मतलब था कि हम उनसे पूछना चाहते थे कि क्या वह दयाशंकर सिंह द्वारा इस्तेमाल की गयी भाषा से सहमत हैं या नहीं|
इस दौरान यह भी कहा कि भाजपा ने देश की बेटी के साथ दलित की बेटी का भी अपमान कराया है| जब बसपा की दलित अध्यक्ष को सम्मान नहीं मिल सकता है तो बाकी दलितों को सपा सरकार में कैसे न्याय मिलेगा| भाजपा के दबाव में सपा सरकार ने दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया है| राजनीतिक साजिश के तहत भाजपा के लोगों ने हमारे नेताओं के खिलाफ महिलाओं के अपमान करने का आरोप लगाया है। दयाशंकर सिंह से जानबूझकर गलत भाषा का इस्तेमाल कराया गया है| गुजरात में दलितों के प्रति घिनौना काम प्रशासन की शह पर हो रहा है, इसका विरोध मैंने संसद और संसद के बाहर किया है| मेरे खिलाफ अपशब्द कहकर भाजपा ने दलितों को मेरे समर्थन में पहले की तुलना में और मजबूती से लाकर खड़ा कर दिया है। वोटों के लिए ही इन लोगों ने अंबेडकर साहब की 125वीं वर्षगांठ पर उनके अनुयायियों को भाजपा में लाने की कोशिश की है| दलित वर्ग के वोटों में सेंध लगाने के लिए भाजपा और पीएम मोदी ने किस्म किस्म की ड्रामेबाजी कर रहे हैं|
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हम कल होने वाले धरना प्रदर्शन को रद्द कर रहे हैं| उसकी जगह अगस्त माह में आजमगढ़ और आगरा में मैं विशाल रैलियां कर भाजपा और सपा के बीच गठबंधन का लोगों के सामने खुलासा किया जायेगा| रैलियों का एक ही विषय होगी वह होगा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय|
0 comments:
Post a Comment