Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Saturday, 23 July 2016

BJP मांग ले "बुआ" से माफी: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी आज अपने आवास पर प्रदेश के वैज्ञानिकों के साथ शिक्षकों को सम्मानित किया। इसके पश्चात प्रेस से बात करते करते समय बसपा सुप्रीमो पर चुटकी लेते हुए सीएम अखिलेश बोले कि "भाजपा को अब बुआ से माफी मांग लेना चाहिए। भाजपा को सोचना चाहिए कि रक्षाबंधन करीब आ रहा है। कम से यही सोच कर इस मौके पर सभी गिले -शिकवे भुला कर बुआ से भाजपा को माफी मांग लेनी चाहिए। भाजपा के लोगों को भी अब बुआ को सम्मान देते हुए बुआ कहना चाहिए। राखी बंधवाना भाजपा के लोगों के लिए नई बात नहीं होगी क्योंकि इससे पहले भी ऐसा करवा चुके हैं। अपनी सरकार को पूरी तरह लोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि ‘बुआ’ की सरकार के दौरान अधिकारी बाहर चप्पल उतारकर अन्दर जाते थे। कहीं गलती से बुआ अगर सत्ता में आ गई तो उनसे मिलने के लिए चप्पल उतारकर आना पड़ेगा। 
गालियों के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून अपना काम करेगा। कानून किसी को भी नहीं छोड़ेगा, चाहे गलती भाजपा की यो या फिर बसपा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी यदि इस तरह का प्रदर्शन करती तो मीडिया गुंडा कहने में एक मिनट भी देर नहीं लगाता, लेकिन अब कोई नहीं बोल रहा है। उन्होंने कहा, ‘एक की जबान पलट गयी तो प्रदर्शन शुरु हो गया। अब कम्पटीशन जबान पलटने में हो गयी है। दोनों एक दूसरे से आगे निकलना चाहते हैं।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि बसपा से निकलने वाला हर नेता यही कहता है कि उस पार्टी में पैसे लेकर टिकट दिये जाते हैं यदि यह सही नहीं है तो लोग क्यों कहते हैं और ऐसा कहने वालों के खिलाफ मायावती कानूनी कार्रवाई क्यूँ नही करतीं।

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90