ब्राजील के रियो में होने वाले ओलंपिक से पहले ही भारतीय दल को नरसिंह यादव
के डोप टेस्ट में फंसने की वजह से बड़ा झटका लगा है| रेसलिंग फेडरेशन ने
नरसिंह की जगह प्रवीण राणा का नाम ओलंपिक के लिए दे दिया है|
नाडा में नरसिंह के केस की आज शाम सुनवाई होनी है| राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी(नाडा) की जांच में नरसिंह के ‘ए’ और
‘बी’ दोनों नमूनों में प्रतिबंधित 'मेथेंडाइनोन' नामक स्टेरॉयड मिलने के बाद पूरा बवाल शुरू हुआ|
नरसिंह का आरोप है कि उनके खाने में साजिश के तहत किसी ने ये स्टेरॉयड मिला
दिया|
अपडेट्स-
मीडिया ख़बरों के अनुसार भारतीय
कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने कहा है कि सोनीपत कैंप में नरसिंह
यादव के खाने में कथित दवाई मिलाने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है|
भारतीय कुश्ती संघ के मुताबिक जिस आरोपी की पहचान की गई है, वह एक सीनियर
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का भाई है और छत्रसाल अखाड़े में प्रैक्टिस करता है| साई सेंटर के रसोइये ने भी इस आरोपी की पहचान की है|
नरसिंह यादव का मामला पेचीदा है क्यूँकि नाडा ने अगर उनके साथ साजिश
की बात मान भी ली तब भी नरसिंह यादव के लिए ओलंपिक की राह आसान नहीं होगी क्योंकि
प्रतिबंधित दवाएं उनके शरीर के अंदर हैं और वो तब तक खेल नहीं पाएंगे जब तक
शरीर दवा मुक्त न हो जाए|
वहीं डोपिंग के आरोपों में फंसे पहलवान नरसिंह यादव ने थाने में लिखित
शिकायत भी दर्ज करा दी है| नरसिंह ने थाने में कहा, ‘मेरे खाने में कुछ
मिलाया गया था इसकी जांच होनी चाहिए|’
ओलंपिक में जाने को लेकर सुशील और नरसिंह में था विवाद:
74 किग्रा भार वर्ग में नरसिंह यादव ने क्वालीफाई किया था जिसके बाद सुशील कुमार का रियो ओलंपिक में जाने का रास्ता रुक गया था| जिसके सुशील ने इस मामले को लेकर खेल मंत्रालय से लेकर डब्ल्यूएफआई और कोर्ट तक गुहार लगाई थी| सुशील कुमार चाहते थे कि नरसिंह से उनका ट्रायल्स करा दिया जाए और जो इस मुकाबले को जीते उसे रियो ओलंपिक्स में भेज दिया जाए| सुशील कुमार को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली और नरसिंह को ओलंपिक्स का टिकट मिला था|
74 किग्रा भार वर्ग में नरसिंह यादव ने क्वालीफाई किया था जिसके बाद सुशील कुमार का रियो ओलंपिक में जाने का रास्ता रुक गया था| जिसके सुशील ने इस मामले को लेकर खेल मंत्रालय से लेकर डब्ल्यूएफआई और कोर्ट तक गुहार लगाई थी| सुशील कुमार चाहते थे कि नरसिंह से उनका ट्रायल्स करा दिया जाए और जो इस मुकाबले को जीते उसे रियो ओलंपिक्स में भेज दिया जाए| सुशील कुमार को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली और नरसिंह को ओलंपिक्स का टिकट मिला था|
0 comments:
Post a Comment