Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Wednesday, 27 July 2016

एक पिता पर लगा नाबालिग बेटी के शारीरिक शोषण का आरोप, पुलिस तफ्तीश में जुटी

आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के शारीरिक शोषण का कथित मामला सामने आया है| आरोप बच्ची के पिता पर लगा है जोकि एक मजदूर है| आरोपी की पत्नी(बच्ची की माँ) आपसी विवाद के कारण साल भर पहले ही आरोपी को छोड़कर जा चुकी है| इस मामले का खुलासा बच्ची के गर्भवती होने पर हुआ और उसे सामजिक संस्था व पुलिस की मदद से आरोपी के चंगुल से छुड़ाया गया| कहा ये भी जा रहा है कि बच्ची की माँ को अपने पति की इस घिनौनी करतूत की जानकारी थी किन्तु वह चुप्पी साधे रही| बच्ची को आशा ज्योति केंद्र में रखा गया है जहाँ उसकी काउंसलिंग की जाएगी| आरोपी फिलहाल फरार है|

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90