आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के शारीरिक शोषण का कथित मामला सामने आया है| आरोप बच्ची के पिता पर लगा है जोकि एक मजदूर है| आरोपी की पत्नी(बच्ची की माँ) आपसी विवाद के कारण साल भर पहले ही आरोपी को छोड़कर जा चुकी है| इस मामले का खुलासा बच्ची के गर्भवती होने पर हुआ और उसे सामजिक संस्था व पुलिस की मदद से आरोपी के चंगुल से छुड़ाया गया| कहा ये भी जा रहा है कि बच्ची की माँ को अपने पति की इस घिनौनी करतूत की जानकारी थी किन्तु वह चुप्पी साधे रही| बच्ची को आशा ज्योति केंद्र में रखा गया है जहाँ उसकी काउंसलिंग की जाएगी| आरोपी फिलहाल फरार है|
Wednesday, 27 July 2016
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment