Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Thursday, 21 July 2016

BSP विधायक के आपत्तिजनक बोल: "दयाशंकर का डीएनए ही ख़राब है-वह खुद नाजायज औलाद है"

भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की बसपा प्रमुख मायावती पर अभद्र टिप्पणी किये जाने के विरोध में लखनऊ सहित यूपी के कई शहरों में बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया| प्रदर्शन करते हुए बीएसपी कार्यकर्ताओं ने ‘दयाशंकर अपनी बेटी को पेश करो, अपनी बहन पेश करो और अपनी पत्नी पेश करो’ जैसे आपत्तिजनक नारे भी लगाए|  वहीं दयाशंकर सिंह पर निशाना साधते हुए बसपा विधायक ऊषा चौधरी ने भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि, ‘दयाशंकर सिंह ने जिस तरह बहनजी पर टिप्पणी की है, मुझे तो लगता है कि दयाशंकर का परिवार ही ऐसा ही जिस तरह कि टिप्पणी बहनजी के लिए की है। सिंह के डीएनए में ही खराबी है। वह खुद नाजायज औलाद है। इसलिए उन्होंने इस तरह की टिप्पणी की।’ 
गौरतलब है कि मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भाजपा ने सिंह को यूपी भाजपा के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है और उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित भी कर दिया| किन्तु असंतुष मायावती ने इसको लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दयाशंकर सिंह को पार्टी से बाहर करना एक छलावा भर है| संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ता उनका अपमान बर्दाश्‍त नहीं कर पाए| अगर भाजपा नेता खुद दयाशंकर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते, तो उन्‍होंने मेरा दिल जीत लिया होता|’

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90