Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Saturday, 13 August 2016

Agra Ignored: सैफई को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा!

ताजनगरी का महत्त्व भले ही कितना भी हो, कितने ही देशी-विदेशी पर्यटक यहाँ आते हों, राजस्व में कितना ही कुल योगदान दिया जाता हो लेकिन सरकारों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता| 
बिज़नस स्टैण्डर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के अनुसार प्रदेश सरकार ने सैफई हवाई पट्टी को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का फैसला किया है। इस संबंध में नागरिक उड्डयन सचिव एसके रघुवंशी ने निदेशक नागरिक उड्डयन को पत्र लिखा है। पत्र में सचिव ने कहा है कि सैफई की स्थिति, एक्सप्रेस वे, रेलवे की सुविधा, जमीन की उपलब्धता व एयरपोर्ट होने के कारण सैफई हवाई पट्टी को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने का फैसला किया गया है।अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास व आगे की कार्रवाई के लिए निदेशक नागरिक उड्डयन को अधिकृत करने का भी फैसला किया गया है। 
जहां तक आगरा जिले में भदरौली (बाह) को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की बात है तो इसको अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किए जाने पर यथासमय विचार किया जा सकता है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि वे आगे की कार्रवाई से शासन को शीघ्र अवगत करा दें। पहले पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगरा में खेरिया हवाई अड्डे के सिविल टर्मिनल को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किए जाने का फैसला किया गया था, लेकिन वहां पर एयरफोर्स ने सुरक्षा कारणों से मंजूरी नहीं दी।

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90