Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Saturday, 13 August 2016

आजम खान की भैंस के बाद अब भाजपा सांसद कठेरिया का कुत्ता ढूँढेगी पुलिस!

सांसद का लापता कुत्ता कालू और उसका साथी भूरा
पूर्व केंद्रीय मंत्री व आगरा से बीजेपी सांसद राम शँकर कठेरिया का कुत्ता घर से गायब है जिसकी तलाश को सांसद की पत्नी मृदुला कठेरिया ने पुलिस में संपर्क किया है| उनका कहना है कि जब आजम खान के भैंस ढूँढी जा सकती है तो उनका कालू नामक लैब्राडोर कुत्ता भी पुलिस ढूंढ़कर लाये| मामले को संज्ञान में लेते पुलिस की ओर से विधिवत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है| पत्रकारों से बात करते हुए मृदुला कठेरिया ने कहा कि अगर लापता कुत्ता नहीं मिला तो प्रदर्शन किया जाएगा| पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब आजम खान की भैंस बरामद हो सकती है, तो हमारा कुत्ता क्यों नहीं? कालू की याद में उनके परिजनों के अलावा घर पर उसका साथी भूरा भी उदास हो गया है|

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90