![]() |
अपनी जान गँवाकर बचाई डूबते बच्चों की जान |
बसई जगनेर के गांव शाहगंज-सिंगरावली मार्ग पर गत गुरुवार को पुलिया पर पानी के तेज बहाव में बहते बच्चों को बचाने कूदे 22 साल के बहादुर देवेंद्र ने बच्चों तो सुरक्षित किनारे पर पहुंचा दिया, लेकिन खुद डूब गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया।
राजस्थान में बांध टूटने और बीते दिनों हुई तेज बारिश के कारण जगनेर का शाहगंज-सिंगरावली मार्ग पानी में डूब गया और गांव शाहगंज स्थित पुलिया पर पांच फीट से भी अधिक पानी भर गया| गुरुवार सुबह नौ बजे गांव के 10 वर्षीय संजीत गोस्वामी पुत्र राजवीर अपने साथी रामकेश गुर्जर (13) पुत्र राजवीर गूर्जर के साथ पड़ोस के गांव सिंगरावली परिचित के यहां जा रहे थे कि पुलिया पर पानी के तेज बहाव के चलते दोनों नहर में बह गए। उनके शोर मचाने पर वहां मौजूद 24 वर्षीय धर्मेद्र पुत्र भागीरथ और देवेंद्र गुर्जर (22) पुत्र लक्ष्मण गूर्जर बच्चों को बचाने के लिए पानी में कूद गए। करीब बीस मिनट की मशक्कत के बाद देवेंद्र ने दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन तेज बहाव में खुद का संतुलन न बना पाने के कारण वह नहर में बह गया और गहरे पानी में डूब गया। साथी धर्मेद्र द्वारा ग्रामीणों को जानकारी देने पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से ग्रामीणों ने कई घंटे उसे तलाश किया। सूचना पर सीओ एनके चौधरी थाने का फोर्स औरगोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गए। दोपहर एक बजे गोताखोरों ने देवेंद्र के शव को पुलिया से लगभग 150 मीटर दूर से निकाल लिया।
0 comments:
Post a Comment