मायावती ने आगरा में रैली कर बीएसपी के चुनावी कैम्पेन की शुरुआत की।
मायावती ने कहा,
''यूपी में जंगल राज चल रहा है। मुलायम सिंह ने मुझ पर हमला करवाया था,
इसलिए अखिलेश हमसे बुआ का रिश्ता न बनाएं।'' अपने
भाषण में मायावती ने केंद्र की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया| उन्होंने
कहा कि बीजेपी आरक्षण ख़त्म करने की साज़िश कर रही है और इनके शासन में
दलितों और मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है| साथ ही मायावती ने कहा कि
बीजेपी सरकार के दो साल हो गए पर अब तक महंगाई क़ाबू में नहीं है|
सवर्ण आरक्षण के मुद्दे पर मायावती ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस का सवर्णों को 10 फ़ीसदी आरक्षण का दावा भी खोखला साबित हुआ है|
सवर्ण आरक्षण के मुद्दे पर मायावती ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस का सवर्णों को 10 फ़ीसदी आरक्षण का दावा भी खोखला साबित हुआ है|
मायावती ने कहा, 'बीजेपी के कारण व्यापारियों की हालत खराब है। बीजेपी पूंजीपतियों के लिए ही काम कर रही है। पूंजीपतियों का कर्ज बीजेपी ने माफ किया है|' साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का 100 दिन में काला धन लाने का वादा भी झूठा निकला। उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस चीफ बोल रहे है कि हिंदुओं को ज्यादा बच्चा पैदा करना चाहिए,
लेकिन पहले वो बताएं कि बच्चे पैदा करने के बाद वे
उन्हें रोटी दे पाएंगे। मायावती ने शीला दीक्षित पर कमेंट करते हुए कहा, 'यूपी में कांग्रेस ने
बुजुर्ग ब्राह्मण महिला को अपना सीएम कैंडिडेट बनाया है। ये वहीं हैं,
जिन्होंने यूपी वालों के साथ बुरा व्यवहार किया। उन पर दिल्ली को गंदा
करने का आरोप है। जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी, क्योंंकि उसकी
सत्ता में अाने की हालत ही नहीं है| उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी हमारे खिलाफ हथकंडे अपना रहे हैं। वे टिकट बेचने का झूठा आरोप लगाते हैं।
0 comments:
Post a Comment