बुलंदशहर में हाईवे पर मां-बेटी के साथ गैंगरेप
मामले में यूपी के सीएम अखिलेश यादव के सख्त तेवरों के बाद पुलिस ने
रविवार को तीन हैवानों को गिरफ्तार कर लिया| ये तीनों बावरिया गिरोह से
संबंध रखते है| वहीं, इस मामले में बुलंदशहर के एसएसपी, एसपी, सीओ समेत
10 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं|
प्रेस कांफ्रेंस में डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने फरार होने की
कोशिश कर रहे तीन आरोपियों को वैर स्टेशन से पकड़ा है| इनमें एक आरोपी बबलू
(फरीदाबाद), नरेश उर्फ ठाकुर (भटिंडा, पंजाब) और रईस (ग्राम सुतारी,
बुलंदशहर) हैं| तीनों आरोपियों की पहचान महिला और लड़की ने की है| इन तीनों
से गहन पूछताछ की जा रही है।
एनएसए लगाया जाएगा :प्रमुख सचिव (गृह) पांडा ने
कहा, यह जघन्य अपराध है| आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई होगी| इस मामले
में फास्ट ट्रैक कोर्ट से अपील की जाएगी कि मामले की जल्द से जल्द सुनवाई
कर दोषियों को कड़ी सजा सुनाई जाए| पंडा ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही पीड़ित परिवार
से मुलाकात करेंगे|
सीएम बोले- दोषियों को गिरफ्तार कर ऐसी सजा दिलायी जाए, जो उदाहरण बने और भविष्य में
कोई भी ऐसा दुस्साहस करने के बारे में सोच न सके|
0 comments:
Post a Comment