बुलंदशहर में शुक्रवार रात रोड होल्डअप कर एक मां और बेटी से गैंगरेप का मामला सामने आया है| नोएडा
से शाहजहांपुर जा रहे परिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर बंधक बनाकर वहशियों के समूह ने पहले लूटपाट की और फिर मां-बेटी के साथ सामूहिक
बलात्कार किया|
15 लोग हिरासत में
शुक्रवार की रात यह परिवार नोएडा से यूपी के शाहजहांपुर जा रहा था| बुलंदशहर में घुसते ही, उनकी कार की किसी धारदार चीज़ से टकराई| जैसे ही कार रुकी पांच आदमियों के झुंड ने परिवार को घेरकर बंधक बना लिया| वे उन्हें पास के खेत में घसीटकर ले गये जहाँ उनके साथ लूटपाट की गयी और माँ-बेटी की साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया| जैसे तैसे अगली सुबह परिवार का एक सदस्य रस्सी खोलने में सफल रहा और मामले की रिपोर्ट पुलिस थाने में की गयी| गौरतलब है कि यह हाईवे दिल्ली और कानपुर को जोड़ता है. घटनास्थल से महज़ 100 मीटर की दूरी पर एक पुलिस पोस्ट भी है|
शुक्रवार की रात यह परिवार नोएडा से यूपी के शाहजहांपुर जा रहा था| बुलंदशहर में घुसते ही, उनकी कार की किसी धारदार चीज़ से टकराई| जैसे ही कार रुकी पांच आदमियों के झुंड ने परिवार को घेरकर बंधक बना लिया| वे उन्हें पास के खेत में घसीटकर ले गये जहाँ उनके साथ लूटपाट की गयी और माँ-बेटी की साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया| जैसे तैसे अगली सुबह परिवार का एक सदस्य रस्सी खोलने में सफल रहा और मामले की रिपोर्ट पुलिस थाने में की गयी| गौरतलब है कि यह हाईवे दिल्ली और कानपुर को जोड़ता है. घटनास्थल से महज़ 100 मीटर की दूरी पर एक पुलिस पोस्ट भी है|
इस
मामले में 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है| मुख्यारोपी की पहचान कर ली गयी है| आरोपियों की
तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों को तैनात किया गया है| मामले में कोतवाली
देहात थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है|
0 comments:
Post a Comment