Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Wednesday, 17 August 2016

स्वास्थ्य सेवाओं के दावों की हकीकत:आगरा में महिला को सड़क पर ही चढ़ाया गया खून!


उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का नजारा आगरा के जिला अस्पताल में देखने को मिला। यहां इलाज के लिए पहुंची एक गरीब महिला को बाहर निकाल दिया गया। महिला की हालत इतनी गंभीर थी कि वो चल भी नहीं पा रही थी। इसलिए महिला सड़क के किनारे ही लेट गई| इस दौरान वहां से गुजर रही एक समाजसेविका ने डॉक्टर को बुलाया और उस महिला की हालत को देखते हुए उसका इलाज तुरंत सड़क पर ही शुरू करना पड़ा। अब महिला की हालत पहले से काफी बेहतर है लेकिन अस्पतालों की इस तरह मनमानी और बेरहम रवैये ने एक बार फिर सरकारी दावों की पोल खोल दी है|

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90