
Wednesday, 17 August 2016
MISCELLANEOUS
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का नजारा आगरा के जिला
अस्पताल में देखने को मिला। यहां इलाज के लिए पहुंची एक गरीब महिला को बाहर
निकाल दिया गया। महिला की हालत इतनी गंभीर थी कि वो चल भी नहीं पा रही थी।
इसलिए महिला सड़क के किनारे ही लेट गई| इस दौरान वहां से गुजर रही एक समाजसेविका ने डॉक्टर को बुलाया और उस महिला की हालत को देखते हुए उसका इलाज तुरंत सड़क पर ही शुरू करना पड़ा।
अब
महिला की हालत पहले से काफी बेहतर है लेकिन अस्पतालों की इस तरह मनमानी
और बेरहम रवैये ने एक बार फिर सरकारी दावों की पोल खोल दी है|
स्वास्थ्य सेवाओं के दावों की हकीकत:आगरा में महिला को सड़क पर ही चढ़ाया गया खून!

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment