भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु
ने मंगलवार को भारी उलटफेर करते हुए चीनी प्रतिद्वंद्वी यिहान वांग पर
शानदार जीत के साथ रियो ओलंपिक के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में स्थान
पक्का कर लिया है। विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधु
ने पूर्व विश्व विजेता और 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत जीतने वाली वांग को
रियोसेंट्रो पवेलियन-4 में 22-20, 21-19 से
हराया।
सिंधु और मौजूदा विश्व नंबर-2 के बीच यह मैच 54 मिनट तक चला। अगले दौर में सिंधु का सामना जापान की निजोमी ओकुहारा से होगा।
0 comments:
Post a Comment