रायपुर। गौशालाओं की उपेक्षा की एक और घटना के तहत
छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले की एक गौशाला में कम से कम 22 गायें भूख और उचित
देखभाल के अभाव के चलते मर गईं। जिसके बाद राज्य की बीजेपी सरकार ने इस
घटना की जांच और सभी गौशालाओं के साप्ताहिक निरीक्षण का आदेश दिया है।
हाल ही में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस नामक नई पार्टी बनाने वाले
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आरोप लगाया कि पिछले 3-4 महीने
में सरकारी सहायताप्राप्त इस गौशाला में 200 से अधिक गायें मर गई हैं और
मामले की लीपापोती की जा रही है। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
0 comments:
Post a Comment