Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Sunday, 14 August 2016

POKपर मोदी के बयान से बौखलाए पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने दिया विवादास्पद बयान-हुयी आलोचना


भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के कश्मीर पर दिए विवादित बयान पर सभी दलों ने कड़ा एतराज जताया है। सभी दलों ने एक सुर में पाकिस्तान की इस हरकत की निंदा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान बौखलाहट में ऐसे बयान दे रहा है लेकिन उसके मसूबे ऐसे बयान देकर कभी कामयाब नहीं होंगे। पाकिस्तान अपनी जश्न-ए-आजादी के मौके पर भी कश्मीर के मुद्दे उठाने से बाज नहीं आया। बासित ने कहा कि कश्मीर की आजादी तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। कश्मीर के लिए जान देने वालों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। 

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने भी अब्दुल बासित को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा व्यक्ति जो दिल्ली में बैठकर कश्मीर तोड़ने की बात करता है तो उसको तुरंत इस्लामाबाद भेज देना चाहिए। दिल्ली-मुबंई के पाक ऑफिसों में ताला लगा देना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्र देश का बनाया जाता है। पाक कोई देश नहीं है वो आतंकियों का गढ़ है। उनका कोई स्वतंत्रता दिवस नहीं होता है। बातचीत से कोई फायदा नहीं होगा। ये अच्छी बात है कि पीओके में भारत की जय के नारे लगते हैं। हम इसका स्वागत करते हैं।  
आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने कहा है कि अब्दुल बासित ने अपने दिए बयान से साबित कर दिया है कि वह राजदूत नहीं, वह जिहादियों के भारत में प्रतिनिधि हैं। और एेसे प्रतिनिधि को भारत की जमीन पर एक क्षण भी रहने का अधिकार नहीं है। भारत सरकार को बिना-विलंब उन्हें पाकिस्तान वापस भेज देना चाहिए। सिन्हा ने कहा कि  हम अगला स्वतंत्रता दिवस पाकिस्तान में तीन जगहों पर मनाएंगे।

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90