![]() |
नीरज अग्रवाल |
जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हो चुका है| गत 8 अगस्त को ओरिएंटेशन कार्यक्रम के द्वारा नवगत विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय, उसकी उपलब्धियों और लक्ष्य से रूबरू करवाया गया| ‘‘रिवायतों की सफें तोड़कर बढ़ो वरना-जो तुमसे आगे हैं वो रास्ता
नहीं देंगे...’’ के साथ विश्वविद्यालय के कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने अपने चिर-परिचित अंदाज में
विद्यार्थियों का
मार्गदर्शन किया|
![]() |
प्रो. दुर्ग सिंह चौहान |
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चौहान ने कहा, ‘‘विद्या का मूल्य
उद्देश्य ज्ञान के सहित अपने आचरण को भी उत्कर्ष बना है। इसलिए छात्रों को
अपने आचरण को इतना श्रेष्ठ बनाना चाहिए कि लोग उनका अनुकरण करें।’’
कुलसचिव ए. के. सिंह ने कहा, ‘‘जीवन में सफलता के लिए न केवल तीव्र बुद्धि
की आवश्यकता होती है, बल्कि अनुशासन सफलता का दूसरा नाम है। जीएलए को एक
अनुशासित विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है|
![]() |
अनीसिया शर्मा |

0 comments:
Post a Comment