Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Thursday, 11 August 2016

पाक का हाल बेहाल: फिर दहला क्वेटा-कई लोग मरे

फाइल फोटो
पाकिस्तान के क्वेटा में स्थित अल-खैर अस्पताल के पास गुरुवार को जोर का धमाका हुआ| इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की खबर है| बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा में हुआ ये धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतों के शीशे भी टूट गए| राहत और बचाव दल ने घायलों को अस्पताल पहुँचा रहे हैं| 
-
सोमवार को क्वेटा में ही सिविल अस्पताल में हुए धमाके में तकरीबन 100 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर वकील और पत्रकार थे.

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90