फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद क्षेत्र
में एक महिला के साथ गेंगरेप का मामला सामने में आया है| आरोप ऑटो चालक और
उसके साथी पर है कि उन्होंने महिला को नशीला ड्रिंक पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया| महिला एटा जनपद की रहने वाली बतायी जाती है जो
फिरोजाबाद में अपनी रिशेतदारी में आ रही थी| एटा चौराहे से फिरोजाबाद के
लिए बस बदलने के लिए वह एक टैंपो में सवार हुई थी| आरोप है कि ऑटो चालक ने मुख्य रास्ते पर जाम का बहाना बनाकर रूट बदला और रास्ते में बातों में फंसाकर महिला को नशीला
ड्रिंक पिलाकर शिकोहाबाद क्षेत्र के डडियामई में एक ट्यूबवैल की कोठरी में ले जाकर दोनों
ने गैंगरेप किया|
गांव के लोगों ने
जब रविवार को उस महिला को देखा तो शक हुआ| उन्होंने पूछताछ की तो नशे की हालत में ही महिला ने पूरी
बात बताई| ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और शिकोहाबाद पुलिस
ने विवाहिता को मेडिकल के लिए भेज दिया|
0 comments:
Post a Comment