Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Tuesday, 2 August 2016

बुलंदशहर गैंगरेप: पीड़ित परिवार बोला-"मुआवजा नहीं न्याय दो वर्ना कर लेंगे आत्महत्या"


बुलंदशहर रोड होल्डअप गैंगरेप मामले में पीड़ित परिवार के मुखिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि "उन्हें न्याय चाहिए मुआवजा नहीं| यदि तय समय के भीतर न्याय न मिला तो उनके परिवार के तीनों सदस्य जहर खाकर आत्महत्या कर लेंगे|" साथ ही कहा कि उन दरिंदों को सजा देने का अधिकार पीड़ित माँ-बेटी को मिलना चाहिए|  
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूरे घटनाक्रम की जानकारी मीडिया के सामने रखी और कहा कि उनकी बेटी कराटे जानती है लेकिन जब बन्दूक उनकी (पिता की) ओर कर जान से मार देने की धमकी दी गयी तो मजबूर होकर उसने कुछ नहीं किया| 


0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90