करीब चार दिन पहले राजा का ताल स्थित आर्चिड ग्रीन में जिम करने गया आदित्य
मित्तल (25) उसके बाद घर नहीं लौटा। उसकी कार उसी दिन टूंडला क्षेत्र में
लावारिस हालत में मिली थी। उसके न तो लापता होने और न ही अपहरण की कोई
रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बस गुपचुप रूप से उसकी तलाश जारी थी।गुरुवार की शाम को शिकोहाबाद नहर में एक शव पड़ा मिला था। उसकी शिनाख्त
नहीं हो पा रही थी। शव को अज्ञात में फिरोजाबाद भेज दिया गया था। पुलिस ने
शिनाख्त के लिए अतुल मित्तल व घरवालों से कहा तो उन्होंने कपड़ों के आधार
पर उसकी शिनाख्त आदित्य मित्तल के रूप में की।
Friday, 26 August 2016
CRIME
फिरोजाबाद के प्रमुख बिल्डर और कांच के उद्योगपति अतुल मित्तल के 25 साल
के पुत्र आदित्य मित्तल की हत्या हो गई। सोमवार से वह लापता था। मामले की
रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। चुपचाप छानबीन चल रही थी। गुरुवार की शाम
उसका शव शिकोहाबाद में नहर में मिला। इस मामले में उसके तीन दोस्तों को इस गिरफ्तार किया गया है।
Firozabad:उद्योगपति के २५वर्षीय पुत्र की अपहरण के बाद हत्या!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment