बयानों को लेकर निरंतर चर्चा में रहने वाले सपाई मंत्री आजम खान ने पार्टी छोड़कर जाने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए कह डाला कि देखिए हमारी पार्टी को जो छोड़कर जा रहे हैं, पानी जहाज में सुराख हो जाए और डूबने
का अंदाजा हो जाए तो सबसे पहले चूहे छोड़कर भागते हैं। अब ऐसे लोगों को
जिन्हें अच्छा अंदेशा होगा, उन्हें शायद टिकट न मिलें, तो वह पार्टी छोड़कर
ही भागेंगे।
उत्तर प्रदेश में जब
पार्टी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई, तब आजम खान का ऐसा
बयान आना संकेत देता है कि पार्टी में तैयारियों को लेकर शायद सबकुछ ठीक
नहीं चल रहा है। शायद इसीलिए आजम खान पार्टी छोड़ने वालों पर बयान दे रहे थे, लेकिन इस दौरान बोलते-बोलते खुद की समाजवादी पार्टी को ही डूबते जहाज से जोड़कर देखने लगे|
0 comments:
Post a Comment